भारतीय वायु सेना में 12वीं पास-इंजीनियर्स केलिए नौकरी का सुनहरा मौका!
Indian Air Force Recruitment 2018: भर्ती के लिए चयन परीक्षा 10 और 11 मार्च 2018 को होगी। भर्तियां कितने पदों पर होगी इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं की गई है
भारतीय वायु सेना में नौकरी के इच्छुकों के लिएयह सुनहरा अवसर है। एअरमैन ग्रुप X ट्रेड(टेक्निकल) और एअरमैन ग्रुप Y(नॉन-टेक्निकल) ट्रेड पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए नेपाली नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं। सिर्फ अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2017 है। 15 दिसंबर 2017 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। भर्ती केलिए चयन परीक्षा 10 और 11 मार्च 2018 को होगी। भर्तियां कितने पदों पर होगी इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं की गई है। तो चलिए विस्तारसे जानते हैं इन भर्तियों के बारे में।एअरमैन ग्रुप X ट्रेड(टेक्निकल) पद के चयनित उम्मीदवारों को 33100 रुपये का वेतन प्रतिमाह मिलेगा। वहीं एअरमैन ग्रुप Y(नॉन-टेक्निकल) ट्रेड के लिए चुने जाने वाले उम्मीदवारों का वेतन प्रतिमाह 26900 रुपये होगा।शैक्षणिक योग्यता-एअरमैन ग्रुप X ट्रेड(टेक्निकल) पदों के लिए आवेदक का मैथ, फिजिक्स और इंग्लिश में 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। या फिर किसी भी इंजीनियरिंग स्ट्रीम में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स।बड़ी खबरेंजब बिना बताए BJP मुख्यालय की कैंटीन में घुस गए अमित शाह, पीछे-पीछे टिफिन लेकर भागा स्टाफHappy New Year 2018 Wishes: इन शानदार Whatsapp, फेसबुक मैसेज और SMS से दे दोस्तों को न्यू ईयर की बधाईRSS ने दी अमित शाह को वॉर्निंग, ' 2019 चुनाव में डूब सकती है बीजेपी की लुटिया'!एअरमैन ग्रुप Y(नॉन-टेक्निकल) ट्रेड के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स से 12वीं पास या फिर फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश में 50 फीसदीमार्क्स के साथ 12वीं पास।Also ReadSSC Stenographer Answer Key 2017: ग्रेड C और D परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें चेकPSEB 12th Result 2017: 12वीं स्पेशल चांस नवंबरपरीक्षा के परिणाम घोषित, यहां देखेंआयु सीमा-जिनकी जन्मतिथि 13 जनवरी 1998 से 02 जनवरी 2002 के बीच पड़ती है सिर्फ वही आवेदन कर सकते हैं।जॉब लोकेशन-नई दिल्ली।चयन प्रक्रिया-उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, एडैप्टिबिलिटी टेस्ट-1,0 फिजिकल फिटनेस टेस्ट, एडैप्टिबिलिटी टेस्ट-2 और मेडिकल के बाद होगा। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइटwww.airmenselection.cdac.inपर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन प्रक्रिया 15.12.2017 से 12.01.2018 तक जारी रहेगी।
Indian Air Force Recruitment 2018 – Group C & Commissioned Officer Posts : भारतीय वायु सेना भर्ती 2018 – समूह सी और कमीशन अधिकारी के पद|||
Indian Air Force has announced a notification for the recruitment House Keeping Staff & ClerkHindi Typist (Group C) vacancies in IAF at HQ South Western Air Command Units. Eligible candidates may apply within 30 days from the date of advt. Other details like age, educational qualification, selection process & how to apply are given below…भारतीय वायु सेना भर्ती 2018 – ग्रुप सी पोस्ट:भारतीय वायु सेना ने भर्ती हाउसकीपिंग स्टाफ और क्लर्क हिंदी टंकिस्ट (समूह सी) के लिए आईएएफ दक्षिण पश्चिमी वायु कमान इकाइयों में रिक्त पदों की एक अधिसूचना की घोषणा की है। एडवांस की तारीख से 30 दिन। अन्य विवरण जैसे आयु, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें नीचे दी गई हैं …Indian Air Force Vacancy Details:Total No. of Posts: 04Name of the Post: Group C1. House Keeping Staff: 01 Post2.Clerk Hindi Typist: 03 Postsभारतीय वायु सेना की रिक्ति विवरण:कुल संख्या पदों की: 04पोस्ट का नाम: समूह सी1. हाउस कीपिंग स्टाफ: 01 पोस्ट2. लिपिक हिंदी टाइपकर्ता: 03 पदAge Limit: Candidates age should be 18 to 25 years as on the last date for receipt of application. Age relaxation applicable to 3 yearsfor OBC candidates.आयु सीमा:आवेदन प्राप्त होने की तिथि पर उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष है। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 सालEducational Qualification: Candidates should possess Matriculation Pass or equivalent qualification for Post 1, 12th Class or equivalent qualification, typing speed of 25 words per minute in Hindi on manual typewriter/ typing speed of 30 words per minutes in Hindi on Computer (30 words per minute correspond to 9000 Key Depression PerHour on an Average of 5 key depressions for each word) for Post 2.शैक्षिक योग्यता:उम्मीदवारों को मैट्रीक्यूलेशन पास या समकक्ष योग्यता पोस्ट 1, 12 वीं कक्षा या समकक्ष योग्यता के लिए, 25 शब्द प्रति मिनट की मैन्युअल टाइपराइटर / टाइपिंग की गति में 30 शब्दों प्रति मिनट की हिंदी में कंप्यूटर पर (30 शब्द प्रति मिनट प्रत्येक शब्द के लिए 5 कुंजी अवसाद के औसत पर 9000 कुंजी अवसाद प्रति घंटे के अनुरूप) पोस्ट 2 के लिए।Selection Process: Candidates will be selected based on written test/ interview.चयन प्रक्रिया:उम्मीदवार लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर चयन करना चाहते हैं।How to Apply: Eligible candidates may send their application in prescribed format along with recent passport size photograph, self-attested copies of relevant certificates, self-addressed an envelope to the Indian Air Force within 30 days from the date of advt.आवेदन कैसे करें: प्रासंगिक सर्टिफिकेट की प्रतियों को स्वयं से संबोधित किया गया, भारतीय वायु सेना के भीतर आत्म-संबोधित किया प्रमाण पत्र की प्रति-संबोधित प्रतियां, भारतीय वायु सेना को प्रति-संबोधित प्रतियांएडवर्ट की तारीख से 30 दिनों के भीतर।Advt की तारीख से 30 दिन।Important Dates:Date of Advt: 16-12-2017 to 22-12-2017Last Date for Submission of Applications: Within 30 days from the date of advt.For more details like pay scale, mode of selection & other information clicks on the link given below….Click here for Recruitment Advt & Application Form————————————————————————————————————————Indian Air Force Recruitment 2018 – Apply Online for Commissioned Officer Posts:Indian Air Force has given an employment notification for the recruitment Commissioned Officer vacancies for grant of Short Service Commission (SSC) in Flying & Permanent Commission (PC)/ Short Service Commission (SSC) in Ground Duty (Technical) and Ground Duty (Non-technical) Branches through Air Force Common Admission Online Test (AFCAT) – 01/ 2018: Courses Commencing in July 2019. Eligible Indian Citizen candidates may apply online from 16-12-2017 (Extended to19-12-2017 at 06:00 pm) to 14-01-2018. Other details like age, educational qualification, selection process & how to apply are given below….भारतीय वायु सेना भर्ती 2018 – कमीशन अधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें:भारतीय वायुसेना को फ्लाइंग एंड पर्मनेंट कमिशन (पीसी) / लघु सेवा आयोग (एसएससी) में ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) और ग्राउंड ड्यूटी (गैर-कमीशन) में लघु सूचना आयोग (एसएससी) प्राप्त हुआ है। तकनीकी) वायुसेना आम प्रवेश ऑनलाइन परीक्षा (एएफसीएटी) के माध्यम से शाखाएं- 01/2018: जुलाई 2019 में पाठ्यक्रम शुरू करना। पात्र भारतीय नागरिक 16-12-2017 (1 9-12-2017 को 06:00 बजे तक विस्तारित) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ) 14-01-2018 को अन्य विवरण जैसे आयु, शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें नीचे दी गई हैं ….Indian Air Force Vacancy Details:Name of the Post: Commissioned Officer Name of the Entry & Branch:1. AFCAT Entry:a. Flyingb. Ground Duty (Technical)c. Ground Duty (Non-Technical)2. NCC Special Entry -Flying3. Meteorology Branch-Ground Duty (Non-Technical)भारतीय वायु सेना की रिक्ति विवरण:पद का नाम: कमीशन अधिकारीप्रवेश और शाखा का नाम:1 एएफसीएटी प्रविष्टि:a. फ्लाइंगb. ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी)c. ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी)2. एनसीसी विशेष प्रवेश -फल3. मौसम विज्ञान शाखा-ग्राउंड ड्यूटी (गैर तकनीकी)Age Limit: Candidates age should be between 20-24 years (i.e born between 02-01-1995 to 01-01-1999, both dates inclusive) for Flying branch, 20-26 years (i.e born between 02-01-1993 to 01-01-1999, both dates inclusive)for Ground Duty (Technical/ Non-Technical) as on 01-01-2019.आयु सीमा:फ्लाइंग शाखा के लिए उम्मीदवार 20-24 वर्ष (यानी 02-01-1995 से 01-01-1999 के बीच जन्में), 20-26 साल (अर्थात 02-01-1993 के बीच पैदा हुए) 01-01-2019 को ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी / गैर-तकनीकी)के लिए 01-01-199 9, दोनों तिथियां शामिल हैं)Educational Qualification: Candidates should have minimum of 60% marks each in Maths & Physics at 10+2 level, Graduation in any discipline from a recognized University or BE/B Tech from a recognized university with minimum 60% marks or equivalent, Cleared Section A & B examination of Associate Membership of Institute Engineers (India) or Aeronautical Society of India from a recognizedUniversity with a minimum of 60% marks or equivalent (Final Year students are also eligible to apply) for Flying branches, PG Degree in any science stream/ Mathematics/ Statistics/ Geography/ Computer Applications/ Environmental Science/ Applied Physics/ Oceanography/ Agricultural Meteorology/ Ecology & Environment/ Geo-physics/ Environmental Biology with minimum 50% marks in aggregate (provided Maths & Physics were studied at Graduation level with minimum of 55% marks in both) for Ground Duty (Meteorology branch).शैक्षिक योग्यता:उम्मीदवारों को गणित और भौतिकी में 10 + 2 स्तर पर कम से कम 60% अंक, एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी अनुशासन में स्नातक या कम सेकम 60% अंकों या समतुल्य, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई / बी होना चाहिए। बी फ्लाइंग, कुलमें न्यूनतम 50% अंकों के साथ / गणित / सांख्यिकी / भूगोल / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / पर्यावरण विज्ञान / एप्लाइड फिजिक्स / सागर विज्ञान / कृषि मौसम विज्ञान / पारिस्थितिकीय और पर्यावरण / भू-भौतिकी / पर्यावरण जीवविज्ञान (प्रदान किए गए गणित और भौतिकी का प्रयोग स्नातक स्तर पर न्यूनतम के साथ किया गया ग्राउंड ड्यूटी (मिटोरोलॉजी शाखा) के लिए दोनों में 55% अंकोंका)।Selection Process: Candidates will be selected based on written test & medical exam.चयन प्रक्रिया:उम्मीदवार लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर चयन करना चाहते हैं।Examination Fee: Candidates should pay Rs. 250/- for AFCAT entry candidates. No fee for Meteorology entry and NCC Special entry candidates.परीक्षा शुल्क:अभ्यर्थियों को एएफसीएटी प्रवेश उम्मीदवारों के लिए 250 / – रुपये का भुगतान करना चाहिए। मौसम विज्ञान प्रवेश और एनसीसी विशेष प्रवेश उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।How to Apply: Eligible candidates may apply online through the website www.careerairforce.nic.in from 16-12-2017 (Extended to 19-12-2017 at 06:00 pm) to 14-01-2018.आवेदन कैसे करें:http://www.careerairforce.nic.in16/12/2013 (1 9-12-2017 को 06:00 बजे तक) से 14-01-2018 तक।Important Dates:Starting Date to Apply Online: 16-12-2017 (Extended to 19-12-2017 at 06:00 pm)Last Date to Apply Online: 14-01-2018
भारतीय वायु सेना में भर्तियांIAF Jobs RecruitmentAdvertisementsIAF HQ South Western Air Command Units (भारतीय वायु सेना)नेहाउस कीपिंग स्टाफ एवं क्लर्क हिंदी टाइपिस्टपदोंके लिए रोजगार समाचार (Employment News) प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें |Indian Air Force HQ South Western Air Command UnitsRecruitmentशैक्षिक योग्यता - 10 वीं / 12 वीं + हिंदी टाइपिंग का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |रिक्त पदों की संख्या - 04 पदरिक्त पदों का नाम -1. हाउस कीपिंग स्टाफ (House Keeping Staff)2. क्लर्क हिंदी टाइपिस्ट (Clerk Hindi Typist)नौकरी प्रकाशित होनेकी तिथि -19-12-2017आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 15-01-2018आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 15-01-2018 के अनुसार 18-25 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशनदेखिये |इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और स्किल / प्रैक्टिकल / फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |सैलरी कितनी मिलेगी -नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -पोस्ट 1 - 18,000 /- रुपयेपोस्ट 2 - 19,900 /- रुपयेआवेदन कैसे करें - इससरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा | डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म भेजने का पता जानने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें |Note - Get Notify for latest Indian airforce recruitment and other air force jobs related information to make career in IAF here in this page please find all the air force jobs information. Please Subscribe to get IAF jobs alert by email.# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें (IAF Job 2018), आवेदन फॉर्म एवं एक्नॉलेजमेंट कार्डIAF (भारतीय वायु सेना) में Flying& Ground Duty Commissioned Officer पदों के लिए भर्ती अधिसूचनाIAF (भारतीय वायु सेना)नेFlying & Ground Duty Commissioned Officerपदों के लिए रोजगार समाचार (Employment News) प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें |Indian Air ForceRecruitment for Permanent / ShortService Commissionशैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशनजरूर देखें |रिक्त पदों की संख्या - विभिन्न पदकोर्स का नाम -1. AFCAT Entry2. NCC Special Entry3. Meteorology Branchनौकरी प्रकाशित होनेकी तिथि -18-12-2017आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 14-01-2018आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2019 के अनुसार 20-24 (For Flying Branch) / 20-26 (For Ground Duty Branch) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशनदेखिये |इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, एसएसबी में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइटपे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें |Note - Get Notify for latest Indian airforce recruitment and other air force jobs related information to make career in IAF here in this page please find all the air force jobs information. Please Subscribe to get IAF jobs alert by email.# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें (IAF Job 2018)# ऑनलाइन आवेदन यहाँकरेंIAF HQ Central Air Command Units (भारतीय वायु सेना) में ग्रुप 'सी' सिविलियन पदों के लिए भर्ती अधिसूचनाIAF HQ Central AirCommand Units (भारतीय वायु सेना)नेग्रुप 'सी' सिविलियनपदों के लिए रोजगार समाचार (Employment News) प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें |Indian Air Force HQ Central Air Command UnitsRecruitmentशैक्षिक योग्यता - 10 वीं / 12 वीं / आईटीआई अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |रिक्त पदों की संख्या - 38 पदरिक्त पदों का नाम -1. हिंदी टाइपिस्ट (Hindi Typist)2. कारपेंटर (Carpenter)3. कुक (Cook)4. मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff - MTS)5. हाउस कीपिंग स्टाफ (House Keeping Staff)6. मेस स्टाफ (MessStaff)7. लेडी हेल्थ विजिटर (Lady Health Visitor - LHV)नौकरी प्रकाशित होनेकी तिथि -26-12-2017आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 12-01-2018रिटेन टेस्ट की तिथि - 08-04-2018आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 12-01-2018 के अनुसार 18-25 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशनदेखिये |इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |सैलरी कितनी मिलेगी -नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,800 / 1,900 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा |आवेदन कैसे करें - इससरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा | डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म भेजने का पता जानने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें |Note - Get Notify for latest Indian airforce recruitment and other air force jobs related information to make career in IAF here in this page please find all the air force jobs information. Please Subscribe to get IAF jobs alert by email.# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें (IAF Job 2018), आवेदन फॉर्म एवं एडमिट कार्डIAF (भारतीय वायु सेना) में एयरमैन पदों के लिए भर्ती अधिसूचनाIAF (भारतीय वायु सेना)नेएयरमैनपदोंके लिए रोजगार समाचार (Employment News) प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें |Indian Air Force Recruitment for Airmanशैक्षिक योग्यता - 12 वीं / इंजीनियरिंग डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |रिक्त पदों की संख्या - विभिन्न पदरिक्त पदों का नाम -1. ग्रुप 'एक्स' (Group 'X')2. ग्रुप 'वाई' (Group 'Y')आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 12-01-2018सलेक्शन टेस्ट की तिथि - 10-03-2018 एवं 11-03-2018आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार 13 जनवरी 1998 से 02 जनवरी 2002के बीच पैदा हुआ हो | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशनदेखिये |इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, ऑनलाइन टेस्ट, फिजिकल फिटनेसटेस्ट, एडाप्टेबिलिटी टेस्टऔर मेडिकल एग्जामिनेशन में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |सैलरी कितनी मिलेगी -नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -पोस्ट 1 - 14,600 (ट्रेनिंग के समय) / 33,100 (ट्रेनिंग के बाद) /- रुपयेपोस्ट 2 - 14,600 (ट्रेनिंग के समय) / 26,900 (ट्रेनिंग के बाद) /- रुपयेआवेदन की फीस क्या होगी -आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 250 /- रहेगी | आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए आप प्रकाशित नोटिफिकेशन देख सकतेहै जिसमे सभी वर्गों के लिए क्लासिफाइड जानकारियाँ प्रकाशितहै |आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइटपे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें |Note - Get Notify for latest Indian airforce recruitment and other air force jobs related information to make career in IAF here in this page please find all the air force jobs information. Please Subscribe to get IAF jobs alert by email.# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें (IAF Job 2018)# ऑनलाइन आवेदन यहाँकरेंIAF Headquarter Training Command बैंगलोर, कर्नाटक(भारतीय वायु सेना) में ग्रुप 'सी' सिविलियन पदोंके लिए भर्ती अधिसूचनाIAF Headquarter Training Command बैंगलोर, कर्नाटक (भारतीय वायु सेना)नेग्रुप 'सी' सिविलियनपदों के लिए रोजगार समाचार (Employment News) प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें |Indian Air Force HeadquarterTraining Command BangaloreRecruitmentशैक्षिक योग्यता - 10 वीं / 12 वीं / आईटीआई अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |रिक्त पदों की संख्या - 122 पदरिक्त पदों का नाम -1. लोअर डिवीज़न क्लर्क (Lower Division Clerk - LDC)2. सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट - ड्राइवर ऑर्डनरी (Civilian Mechanical Transport - Driver Ordinary)3. पेंटर (Painter)4. कारपेंटर (Carpenter)5. कुक (Cook)6. मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff - MTS)7. मेस स्टाफ (MessStaff)8. अाया / वार्ड सहायिका (Ayah / Ward Sahayika)9. लांड्रीमैन (Laundryman)10. हाउस कीपिंग स्टाफ (House Keeping Staff)11. कैडेट ऑर्डरली (Cadet Orderly)आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 08-01-2018आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 08-01-2018 के अनुसार 18-25 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशनदेखिये |इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और स्किल / प्रैक्टिकल / फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |सैलरी कितनी मिलेगी -नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है -पोस्ट 1-5 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,900 /- रूपए ग्रेड पेपोस्ट 6-11 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,800 /- रूपए ग्रेड पेआवेदन कैसे करें - इससरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा | डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म भेजने का पता जानने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें |Note - Get Notify for latest Indian airforce recruitment and other air force jobs related information to make career in IAF here in this page please find all the air force jobs information. Please Subscribe to get IAF jobs alert by email.# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें (IAF Job 2018) एवं आवेदन फॉर्मIAF Station Race Course नई दिल्ली (भारतीय वायु सेना) में ग्रुप 'सी' सिविलियन पदों के लिए भर्ती अधिसूचनाIAF Station Race Course नई दिल्ली (भारतीय वायु सेना) ने ग्रुप 'सी' सिविलियन पदों के लिए रोजगार समाचार (Employment News) प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें |Indian Air ForceStation Race Course New DelhiRecruitmentशैक्षिक योग्यता - 10 वीं अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |रिक्त पदों की संख्या - 05 पदरिक्त पदों का नाम -1. मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff - MTS)2. मेस स्टाफ (Mess Staff)आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 08-01-2018आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 08-01-2018 के अनुसार 18-25 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशनदेखिये |इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और ट्रेड प्रोफिसिएंशी टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |सैलरी कितनी मिलेगी -नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 18,000 /- रुपये रहेगा |आवेदन कैसे करें - इससरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा | डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म भेजने का पता जानने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें |Note - Get Notify for latest Indian airforce recruitment and other air force jobs related information to make career in IAF here in this page please find all the air force jobs information. Please Subscribe to get IAF jobs alert by email.# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें (IAF Job 2018) एवं आवेदन फॉर्म
12वीं पास के लिए Indian Air Force में काम करने का अवसर, सैलरी 33000 प्रतिमाह
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने 12वीं पास या डिप्लोमा धारकों के लिए भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां एयरमैन ग्रुप X ट्रेड (टेक्निकल) और एयरमैन ग्रुप Y ट्रेड (नॉन-टेक्निकल) के पदों पर होनी है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।पद का विवरण:एयरमैन ग्रुप X ट्रेड (टेक्निकल) और एयरमैन ग्रुप Y ट्रेड (नॉन-टेक्निकल)कुल पद:कितने पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं है।शैक्षणिक योग्यता:ग्रुप X के लिए आवेदन कर रहेउम्मीदवारों का 12वीं में मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। अगर ऐसा नहीं है तो पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में 50 फीसदी अंक के साथ पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं ग्रुप Y के लिए 12वीं में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है।आयु सीमा:जिन उम्मीदवारों की जन्मतिथि 13-01-1998 से 02-01-2002 के बीच पड़ती है,केवल वहीं आवेदन के योग्य हैं।आवेदन शुल्क:सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।सैलरी:ग्रुप X ट्रेड के चयनित उम्मीदवारों को 33,100 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। वहीं ग्रुप Y ट्रेड के उम्मीदवारों को 26,900 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।परीक्षा की तारीख:10-11 मार्च, 2018आवेदन करने की आखिरी तारीख:12 जनवरी, 2018कैसे करें आवेदन:इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर से इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन करते वक्त दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।ये भी पढ़ें: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए MPPSC में शानदार मौका, www.mppsc.nic.in पर करें |||
No comments:
Post a Comment